Seraikela(Bhagya sagar singh) : सरायकेला शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार से निरन्तर जारी बारिश की गति देर रात काफी बढ़ गयी थी. शनिवार सुबह बारिश की गति में कमी आई पर तेज हवा के झोंके जारी हैं. अभी तक बारिश के कारण शहर एवं अगल बगल के क्षेत्र में किसी बड़ी दुर्घटना की खबर नहीं है. कुछ छोटे पेड़ों की टहनियां अवश्य गिरे हैं. शहर के कुछ स्थानों पर जलजमाव की स्थिति को लेकर समस्या बनी हुई है. आधी रात से ही बिजली गुल है अब इस स्थिति में कब तक आएगी इसकी सही जानकारी किसी के पास नहीं है. निरन्तर बारिश के कारण आज ठेला रिक्शा चलाने वाले एवं दिहाड़ी मजदूरों के रोजगार पर भी असर पड़ा है. बाजार खुले रहने से ही उनके रोजगार के माध्यम भी खुले रहते हैं.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : पानी से भरे अंडरपास के पास आनंद मार्ग स्कूल के बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन
न्यायालय परिसर जलमग्न
जिला एवं न्यायालय परिसर व्यवहार न्यायालय परिसर एवं पहुंच पथ जलमग्न हो गया है. मुख्य सड़क से न्यायालय तक पहुंचने वाले सड़क पर लगभग तीन से चार फीट पानी सुबह आठ बजे के लगभग जमा हुआ था. न्यायालय परिसर के बाहर कई अधिवक्ताओं के बेंच टेबुल कुर्सियां भी जलजमाव के कारण आधी से अधिक डूबी हुई हैं. जब तक जलजमाव रहेगी वे आज बैठ नहीं सकेंगे. हालांकि उक्त क्षेत्र की ये वर्षों पुरानी समस्या है. प्रतिवर्ष बरसात के समय यह स्थिति उत्पन्न होती है. बताया जाता है कि गलत ड्रेनेज व्यवस्था के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : लोकेश्वर मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी
फोटो- न्यायालय परिसर पर जलजमाव एवं डूबी हुई पहुंच पथ
फोटो-