: पानी से भरे अंडरपास के पास आनंद मार्ग स्कूल के बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन
न्यायालय परिसर जलमग्न
[caption id="attachment_393801" align="alignnone" width="1280"]alt="" width="1280" height="1230" /> परिसर के बाहर बैठने वाले अधिवक्ताओं की आधी डूबी मेज कुर्सियां.[/caption] जिला एवं न्यायालय परिसर व्यवहार न्यायालय परिसर एवं पहुंच पथ जलमग्न हो गया है. मुख्य सड़क से न्यायालय तक पहुंचने वाले सड़क पर लगभग तीन से चार फीट पानी सुबह आठ बजे के लगभग जमा हुआ था. न्यायालय परिसर के बाहर कई अधिवक्ताओं के बेंच टेबुल कुर्सियां भी जलजमाव के कारण आधी से अधिक डूबी हुई हैं. जब तक जलजमाव रहेगी वे आज बैठ नहीं सकेंगे. हालांकि उक्त क्षेत्र की ये वर्षों पुरानी समस्या है. प्रतिवर्ष बरसात के समय यह स्थिति उत्पन्न होती है. बताया जाता है कि गलत ड्रेनेज व्यवस्था के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-janmashtami-celebrated-with-gaiety-in-lokeshwara-temple/">किरीबुरू
: लोकेश्वर मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी [wpse_comments_template] फोटो- न्यायालय परिसर पर जलजमाव एवं डूबी हुई पहुंच पथ फोटो-

Leave a Comment