Search

सरायकेला : अर्जुन मुंडा पहुंचे स्व. मांगू सोय के गांव हेस्सा, दी श्रद्धांजलि

Saraikela : केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को खरसावां गोलीकांड के प्रत्यक्षदर्शी रहे स्व. मांगू सोय को श्रद्धांजलि देने सरायकेला के हेस्सा गांव पहुंचे. स्व. मांगू सोय की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी. समाधि स्थल पर पुष्पचक्र व तेल चढ़ाया. सरायकेला के हेस्सा गांव निवासी स्व. मांगू सोय 107 साल तक जीवित रहे थे. उनका निधन 8 अप्रैल 2018 को हुआ था. इस गोली कांड में मांगू सोय बच गए थे. अर्जुन मुंडा ने स्व. मांगू सोय के परिजनों से मुलाकात की. मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, मंगल सोय, जिलाध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंहदेव, शकुंतला माहली, अमिताभ सेनापति आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp