Search

सरायकेला : राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय सिक्किम के कलाकार ले रहे हैं छऊ नृत्य का प्रशिक्षण

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : कला संरक्षण एवं विकास के मामले में निरन्तर प्रयत्नशील सरायकेला की प्रसिद्ध संस्था "आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा" में सिक्किम के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से आये 21 सदस्यीय कलाकार विश्वप्रसिद्ध सरायकेला शैली छऊ का प्रशिक्षण लेने के साथ ही इसके बारीकियों को भी समझ रहे हैं. संस्थान के निर्देशक पद्मश्री छऊ गुरु शशधर आचार्य के निर्देशन में ये प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. संस्थान के सह निर्देशक रंजीत कुमार आचार्य ने बताया कि विगत 6 जुलाई से कलाकारों की यह टीम सरायकेला आई हुई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-organized-sawan-milan-ceremony-in-vatika-green-city/">जमशेदपुर

: वाटिका ग्रीन सिटी में सावन मिलन समारोह का आयोजन

एक माह चलेगा आवासीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम

संस्थान में एक माह तक इनका आवासीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. इन्हें सरायकेला सहित मयूरभंज एवं पुरुलिया शैली छऊ नृत्य की प्रस्तुति भी दिखाई गई है. एक माह के इस कार्यशाला में सभी प्रशिक्षु प्रसिद्ध नाटक उरुभंगम की प्रस्तुति राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निर्देशक साउती चक्रवर्ती के निर्देशन में करेंगे. इस नाटक में तीनों शैली छऊ नृत्य की विशेषतायें दिखेंगी. प्रशिक्षण के पश्चात उरुभंगम नाटक का मंचन सरायकेला, रांची एवं दिल्ली में किया जाएगा. कार्यशाला में संगीत गुरु नत्थू महतो, सुकान्त कुमार आचार्य एवं शुभम आचार्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp