की न्यूज डायरी।।27 मई।।पूजा प्रकरण में निशिकांत का ट्विट ‘वार’।माइनिंग लीज में JMM का राज्यपाल को खुला पत्र। CBI रेड पर बंधु की भड़ास। लद्दाख में 7 सैनिक शहीद। आर्यन को ड्रग्स केस में क्लीन चिट। बिहार की खबरें पढ़ें और वीडियो देखें।।
ईचागढ़ थाना के अमनद्री गांव का है मामला, 7 अगस्त 2018 को हुई थी हत्या
ईचागढ़ थाना कांड संख्या 33/ 2018 के तहत अमनद्री गांव निवासी भोला नाथ सिंह मुंडा की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. जिसमें भोला नाथ सिंह मुंडा ने बताया था कि दिनांक 7 अगस्त 2018 को दिन के तकरीबन 10 बजे गांव के शिव प्रसाद लोहार ने टेलीफोन पर सूचना दी कि मां की किसी ने हत्या कर दी है. शाम तकरीबन 4 बजे सपरिवार घर पहुंचकर देखा कि उनकी मां खून से लथपथ जमीन पर मृत पड़ी हुई हैं.प्राथमिकी में बाला सिंह मुंडा पर लगाया था आरोप
प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव के बाला सिंह मुंडा, सरी सिंह मुंडाइन एवं गुनजारी सिंह मुंडा के साथ खेत में पानी पटाने को लेकर गाली गलौज एवं विवाद हो गया था. उसी समय से बाला सिंह मुंडा द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. भोला नाथ सिंह मुंडा ने आशंका जताई थी कि बाला सिंह मुंडा ने ही उनकी मां 70 वर्षीय मूनी बाला सिंह मुंडाइन की लाठी डंडा से पीटकर एवं पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है. इसे भी पढ़ें: 267">https://lagatar.in/267-ayush-dispensaries-will-be-converted-into-hwc-state-level-meeting-on-may-28/">267आयुष डिस्पेंसरी को एचडब्ल्यूसी में किया जाएगा तब्दील, 28 मई को राज्यस्तरीय बैठक [wpse_comments_template]