Search

सरायकेला : बांधडीह पंचायत की प्रधान कार्यकारी सह मुखिया का निधन

Seraikela :  गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत की मुखिया सह पंचायत प्रधान कार्यकारी पार्वती मार्डी (35 वर्ष) का निधन हो गया है. पार्वती मार्डी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. विदित हो कि स्व. मार्डी की अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें इलाज कि लिए टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया गया था. टीएमएच के चिकित्सकों द्वारा बुधवार को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाने की सलाह दी गई. परिजन द्वारा इलाज हेतु स्व. मार्डी को कोलकाता ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उनका निधन हो गया. उनके निधन पर पूर्व विधायक लक्षमण टुडू, विधायक दशरथ गागराई, भाजपा नेता अभिषेक आचार्य, झामुमो नेता विजय महतो, अमूल्य महतो सहित कई ने शोक जताया है. इसे भी पढ़ें : विधायक">https://lagatar.in/home-guard-agitators-accused-mla-amba-prasad-of-cheating/">विधायक

अंबा प्रसाद पर होमगार्ड आंदोलनकारियों ने धोखा करने का लगाया आरोप

लगातार दो बार मुखिया रही पार्वती मार्डी

गौरतलब है कि गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत में स्व. मार्डी दो बार मुखिया रही है. उन्होंने वर्ष 2010 में महिलाओं के लिए आरक्षित बांधडीह पंचायत में चुनाव लड़ कर पहली बार जीत दर्ज की थी.अपने व्यवहार कुशल और जनता के प्रति लगाव के साथ बेहतर कार्य करने के कारण वर्ष 2015 में फिर से जीत दर्ज कर दोबारा मुखिया बनी. हालांकि, 2015 में वह सीट सामान्य एसटी के लिए आरक्षित था बावजूद एक महिला उम्मीदवार के रूप में दोबारा चुनाव जीत मुखिया बनी थी. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-herd-of-elephants-roaming-in-the-village-panic-among-people/">हजारीबाग

: गांव में घूम रहा हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत का माहौल
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp