Saraikela : जिला बार एसोसिएशन चुनाव में आधे से अधिक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी सोमवार को की गई. बाकी की स्क्रूटनी मंगलवार को होगी. झारखंड बार काउंसिल के चुनाव संबंधित गाइडलाइन को आधार मानते हुए कमेटी के रिटर्निंग ऑफिसर जलेश कवि सहित सदस्य अजीत कुमार दास, राम गोविंद मिश्रा, प्रणाम प्रताप सिंहदेव और पार्थसारथी दास ने नामांकन पत्रों की जांच की.
इसे भी पढ़ें : रेल यात्रियों व कर्मचारियों की शिकायतों को प्राथमिकता देने का आदेश
चुनाव समिति के जलेश कवि ने बताया कि मंगलवार को पूरे नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. चार अगस्त को दोपहर 3:30 बजे तक नाम वापसी का समय है. चुनाव को स्वच्छ एवं नियमानुसार कराने के लिए झारखंड स्टेट बार काउंसिल से नियुक्त ऑब्जर्वर उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, सदस्य परमेश्वर मंडल एवं सदस्य अनिल कुमार महतो की उपस्थिति में 10 अगस्त को जिला बार एसोसिएशन के भवन में नियमानुसार वोटिंग होगी. उसी दिन परिणाम भी प्रकाशित किए जाएंगे.