Search

सरायकेला : काशी साहू महाविद्यालय के घंटी आधारित शिक्षक भी गए हड़ताल पर

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में प्रतिनियुक्त एवं कार्यरत 8 घंटी आधारित शिक्षक भी गुरुवार को हड़ताल पर चले गए. इस संदर्भ में उन्होंने प्राचार्य को लिखित आवेदन भी दिया है. जिसके अनुसार संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष 28 जुलाई से 6 अगस्त 2022 तक बैठक सह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम ते लिए रवाना होंगे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-mpw-will-go-from-village-to-village-in-saranda-to-identify-the-patients-suffering-from-malaria/">किरीबुरू

: सारंडा के गांव-गांव जाकर मलेरिया से ग्रसित मरीजों को चिन्हित करेंगे एमपीडब्लू

क्या कहते हैं घंटी आधारित प्राध्यापक

प्राध्यापक चंद्रशेखर राय ने बताया कि विगत चार वर्षों से हम सेवा देते आ रहे हैं. हमें प्रति घंटी (पीरियड) कक्षा लेने पर 600 रुपये एवं अधिकतम 36000 रुपये मिलते हैं. जब हमलोग एक प्राध्यापक के सभी दायित्व का निर्वहन करते हैं तो हमारी भी एक सम्मानजनक एवं स्थायी प्रतिनियुक्ति होनी चाहिये. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यू जी सी) रेगुलेशन के अनुसार हमें वेतनमान सहित अन्य प्रावधान लागू होने चाहिए. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-distribution-of-thirty-lakhs-among-53-farmers-of-patamda/">पटमदा

: पटमदा के 53 किसानों के बीच तीस लाख की राशि वितरित

हमारी दो मुख्य मांगें हैं : डॉ. अर्जुन कुमार

डॉ. अर्जुन कुमार ने कहा कि हमारी दो मुख्य मांगें हैं पहली मांग है कि महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के समय पारा शिक्षकों के तर्ज पर 50 प्रतिशत नियुक्ति हम घंटी आधारित शिक्षकों की होनी चाहिये. दूसरी मांग यह है कि घंटी आधारित शिक्षक के स्थान पर हमलोगों को सहायक प्राध्यापक (अनुबंधित) नामकरण किया जाय. कारण हम सभी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं तथा महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं. घंटी आधारित शिक्षक कहा जाना कहीं से भी सम्मानजनक संबोधन नहीं लगता. इसे भी पढ़ें :

नियुक्ति को लेकर शंका बनी रहती है : जनमेजय महतो

जनमेजय महतो ने कहा हमें जिस स्थिति में रखा गया है उससे हमेशा अपनी नियुक्ति को लेकर शंका बनी रहती है. हम पठन-पाठन सहित अन्य सभी प्रकार के कार्य निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हैं. प्रतिनियुक्ति हेतु निर्धारित मानदंडों को पूर्ण करने के बाद ही हमलोगों की प्रतिनियुक्ति हुई है. इसके बावजूद इस मंहगाई के दौर में हमें मिलनी वाली राशि पर एवं नियुक्ति पर भी गम्भीरता के साथ विचार किया जाना चाहिये. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ayushman-card-will-be-made-soon-for-the-left-out-beneficiaries-of-sabar-and-other-primitive-tribes-of-the-district/">जमशेदपुर

: जिले के सबर एवं अन्य आदिम जनजातियों के छुटे हुए लाभुकों का जल्द बनेगा आयुष्मान कार्ड

क्या है घंटी आधारित शिक्षकों का मामला

इनके द्वारा प्राचार्य को दिये गए आवेदन के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग झारखण्ड सरकार के संकल्प संख्या 04/ वि-1-135/2016- 516 दिनांक 02/03/ 2017 के आलोक में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में नियुक्त व कार्यरत घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों को यूजीसी रेगुलेशन के अनुसार ग्रेड पे/ग्रेस सैलरी के साथ रेगुलाइजेशन हेतु नियमावली बनाने तथा हटाये गए शिक्षकों की सेवा बरकरार रखने के संबंध में राजभवन के सामने राज्यपाल सह कुलाधिपति तथा मुख्यमंत्री को ध्यानाकर्षण हेतु 28 जुलाई से 6 अगस्त तक धरना पर बैठेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp