Search

सरायकेला : दुर्गा पूजा पूर्व गृहप्रवेश नहीं कर सकेंगे पीएम आवास योजना तृतीय घटक के लाभुक

Seraikela (Bhagya sagar singh) : सरायकेला नगरपंचायत अंतर्गत नोरोडीह टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक ‘भागीदारी में किफायती आवास’ योजना अंतर्गत आवास आवंटन हेतु 60 लाभुकों ने सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं. जानकारी अनुसार आवासों का फिनिसिंग कार्य भी अंतिम चरण पर है. सभी लाभुकों को नगरपंचायत द्वारा दुर्गा पूजा पूर्व गृहप्रवेश कराने का लक्ष्य भी निर्धारण किया गया था. लेकिन योजना में बैंकों द्वारा उक्त आवासों के लिए लाभुकों को आवास ऋण देने से इंकार किये जाने से मामला अब अधर में लटक कर रह गया है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-motor-of-bagbera-housing-colony-water-supply-scheme-fine-water-supply-started/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की मोटर ठीक, पानी की सप्लाई शुरू

असुरक्षित ऋण मानते हुए बैंक नहीं दे रहे आवास ऋण

नियम के तहत जब तक पूरी राशि प्राप्त नहीं हो जाती लाभुकों को आवास में प्रवेश की इजाजत नहीं मिल सकती. जानकारी अनुसार 60 में से मात्र छह लाभुक ही अन्य माध्यमों से जुगाड़ लगा कर पूरी राशि जमा कर सके हैं. वहीं, इस संबंध में कार्यालय से जानकारी लेने पर पता चला कि असुरक्षित ऋण मानते हुए बैंकों द्वारा आवास ऋण नहीं दिया जा रहा है. अब कार्यालय द्वारा वहां बने फ्लैटों को रियल एस्टेट नियामन प्राधिकरण (RERA) में पंजीकरण कराने के साथ ही बैंकों से आवास ऋण हेतु वार्ता किया जा रहा है. इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना से अंजान लाभुक काफी परेशान हैं. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-the-state-level-yoga-competition-the-participants-of-the-district-won-6-medals-including-two-gold/">चाईबासा

: राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने जीते दो गोल्ड सहित 6 मेडल

योजना अनुसार आवास के लिये लाभुकों को देने होंगे कुल 3,92,000 रुपए

विदित हो कि लाभुकों को योजना के संबंध में यही बताया गया था कि उन्हें योजना अनुसार आवास के लिये कुल 3,92,000 देने होंगे. उस राशि से सुरक्षित जमा एवं प्रथम किश्त के नाम पर पूर्व में 25,000 प्रति लाभुक जमा लिए गए हैं. शेष 3,67,000 की राशि प्रत्येक लाभुक को भुगतान करना था. इसमें यह भी कहा गया था कि अधिक से अधिक अंशदान की राशि लाभुक जमा करेंगे. लंबित राशि के भुगतान हेतु बैंकों द्वारा आवास ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे भी पढ़े : टेरर">https://lagatar.in/one-four-main-accused-terror-funding-surrendered-one-arrested-two-are-still-absconding/">टेरर

फंडिंग के चार मुख्य आरोपियों में एक ने किया सरेंडर,एक गिरफ्तार, दो अब भी हैं फरार
इस संदर्भ में जुलाई माह में नगर विकास विभाग के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में लाभुकों की एक बैठक भी रखी गयी थी. बैठक में नगरपंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के समक्ष कहा गया था कि आवास ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. बैठक में उपस्थित कुछ बैंकों के प्रतिनिधि भी मौन स्वीकृति दे रखे थे. जब ऋण देने की नौबत आई तो सभी बैंक वाले उस योजना पर आवास ऋण देने से साफ मुकर गए हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-navys-master-chief-petty-officer-gopal-sharan-prasad-passes-away-in-visakhapatnam/">जमशेदपुर

: नौसेना के मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर गोपाल शरण प्रसाद का विशाखापट्टनम में निधन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp