Search

सरायकेला : चांडिल में नेताजी शिशु उद्यान के लिए हुआ भूमि पूजन

Dilip Kumar Chandil : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के मातकमडीह में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए नेताजी शिशु उद्यान खोला जाएगा. इसको लेकर गुरुवार को भूमि पूजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए डॉ सुजीत कुमार महतो ने बताया कि क्षेत्र में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करने के साथ ही यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. ताकि क्षेत्र के बच्चों के साथ आम लोग नेताजी के बारे में जान सकें. भूमि पूजन के अवसर पर डॉ एस पी फाउंडेशन के निदेशक डॉ टीके चटर्जी, चांडिल के पूर्व प्रमुख वंशीधर सिंह सरदार, डॉ सुजीत कुमार महतो, लखीकांम गोराई, मांगाराम महतो, भंदु महतो, सुलोचना महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. पूर्व प्रमुख बंशीधर सिंह ने ग्रामीणों से सीमांकन पर चर्चा की. यह भी पढ़ें : जैक">https://lagatar.in/jac-board-matric-result-may-be-released-by-5-may/">जैक

बोर्डः 5 मई तक जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp