Search

सरायकेला : बैल के सामने आने से बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, महिला व बच्चा घायल

Seraikela : सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय महिला सुकुरमनी देवी और एक सात साल का बच्चा घायल हो गया. घटना मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांडेगुटू के रहने वाले विष्णु गोप (32) अपनी पत्नी सुकुरमनी देवी और 12 वर्षीय बेटी संध्या तथा सात साल के बेटे सन्नी के साथ बाईक से वोट डालने के लिए जमशेदपुर से कांडेगुटू जा रहे थे. इसी क्रम में सरायकेला के हंसाऊडी के पास चाईबासा रोड पर उनके बाइक के सामने अचानक एक बैल आ गया जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बाइक के गिरने से पत्नी सुकुरमनी देवी घायल हो गई और उनके बेटे को भी हल्की चोट आई है. जबकि इस घटना में पति और बेटी बाल-बाल बच गए. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-enthusiasm-about-voting-among-voters-since-morning-72-voting-till-one-oclock-in-patmada/">पटमदा

: सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह, पटमदा में एक बजे तक 72% वोटिंग

वोट डालने अपने गांव जा रहे थे 

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रोड एम्बुलेंस से सरायकेला के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. बताते चले कि विष्णु गोप जमशेदपुर में रहकर काम करते है. आज वोट डालने अपने गांव कांडेगुटू जा रहे थे तभी यह दुर्घटना घटी. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-final-match-played-of-two-day-womens-badminton-competition/">किरीबुरु

: दो दिवसीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का खेला गया फाइनल मुकाबला 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp