Search

सरायकेला : बाइक व स्कूटी की सीधी टक्कर में बाइक सवार डीसी के बॉडीगार्ड की मौत, स्कूटी सवार जख्मी

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क पर सदर थाना अंतर्गत दुगनी कोलढीपी पेट्रोल पंप के पास स्कूटी व बाइक के सीधी टक्कर में बाइक सवार सरायकेला डीसी के बॉडीगार्ड सुब्रतो महतो 34 वर्ष की मौत हो गयी. जबकि स्कूटी सवार कृष्णा कैवर्त 20 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुलिस जवान सुब्रतो पुर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया पुरनापानी गांव का रहने वाले था और सरायकेला में डीसी के बॉडीगार्ड के रूप में पदस्थापित था. जख्मी कृष्णा के सम्बंध मिली जानकारी के अनुसार वह ओडिसा के चंपुआ का रहने वाले है. [caption id="attachment_421796" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Seraikela-Accident-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सड़क दुर्घटना में मृत अपने अंगरक्षक देखते उपायुक्त अरवा राजकमल.[/caption] इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-tributes-paid-to-brahmalin-shankaracharya-swami-swaroopanand-saraswati/">मनोहरपुर

: ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को दी गई श्रद्धांजलि

स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को पहुंचाया गया सदर अस्पताल

घटना संध्या लगभग साढे़ छह बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुब्रतो महतो पुलिस लाइन दुगनी में रहता था व उपायुक्त के बॉडीगार्ड के रूप में पदस्थापित था. ड्यूटी खत्म होने के बाद वह वापस पुलिस लाइन जा रहा था. कोलढीपी के पास सामने से आ रही स्कूटी से सीधी टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से ऐंबुलेंस द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने सुब्रतो को मृत घोषित कर दिया एवं गंभीर रूप से जख्मी कृष्णा कैवर्त का इलाज चल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp