Search

सरायकेला: नंदीडीह पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

Seraikela: सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क पर नंदीडीह पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से विजय गांव निवासी धरमु महतो (42 वर्ष) की मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-caught-32-5-grams-of-brown-sugar-from-three-miscreants-sent-to-jail/">आदित्यपुर

: पुलिस ने तीन बदमाशों से 32.5 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ा, भेजा जेल

आदित्यपुर के सातबहनी में किराये के मकान में रहता था

जानकारी के अनुसार धरमु आदित्यपुर के सातबहनी में किराये के मकान में रहता था और बाइक से अपने घर विजय गांव से वापस सातबहनी जा रहा था. जैसे ही नंदीडीह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही वाहन ने ठोकर मार दी. घटना स्थल पर ही धरमु की मौत हो गई, जबकि बाइक में साथ बैठे भतीजे विमल कुमार को हल्की चोट आई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर सरायकेला पुलिस पहुंची और शव को सरायकेला सदर अस्पताल लाया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-duplex-was-not-completed-by-doing-the-agreement-in-gokulnagar-the-land-owner-filed-an-fir/">जमशेदपुर

:गोकुलनगर में एग्रिमेंट कर डुप्लेक्स पूरा नहीं किया, जमीन मालकिन ने किया एफआइआर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp