: पुलिस ने तीन बदमाशों से 32.5 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ा, भेजा जेल
आदित्यपुर के सातबहनी में किराये के मकान में रहता था
जानकारी के अनुसार धरमु आदित्यपुर के सातबहनी में किराये के मकान में रहता था और बाइक से अपने घर विजय गांव से वापस सातबहनी जा रहा था. जैसे ही नंदीडीह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही वाहन ने ठोकर मार दी. घटना स्थल पर ही धरमु की मौत हो गई, जबकि बाइक में साथ बैठे भतीजे विमल कुमार को हल्की चोट आई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर सरायकेला पुलिस पहुंची और शव को सरायकेला सदर अस्पताल लाया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-duplex-was-not-completed-by-doing-the-agreement-in-gokulnagar-the-land-owner-filed-an-fir/">जमशेदपुर:गोकुलनगर में एग्रिमेंट कर डुप्लेक्स पूरा नहीं किया, जमीन मालकिन ने किया एफआइआर [wpse_comments_template]

Leave a Comment