Seraikela : सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क पर भोलाडीह के पास सड़क किनारे एक खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार कोलाबिरा निवासी बोडो महतो गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. घटना बुधवार शाम लगभग सात बजे की है. स्थानीय ग्रामीणों ने जेएआरडीसीएल के एम्बुलेंस से उसे इलाज हेतु भेजवाया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-youth-dies-in-hospital-after-drinking-insecticide/">मनोहरपुर
: कीटनाशक दवा पीने से युवक की अस्पताल में मौत जानकारी अनुसार बोडो महतो किसी काम से भोलाडीह जा रहा था. गांव के पास राइस मिल के समीप सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर चालक नाश्ता करने गया था. ट्रक के पीछे बाइक ने टक्कर मार दी. ट्रक के पीछे सिग्नल लाइट नहीं जल रहा था और ना ही रेडियम टेप लगा हुआ था. सरायकेला पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]
सरायकेला : सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार ने ठोका, घायल

Leave a Comment