अनियमित जलापूर्ति से परेशान वार्ड 33 बनतानगर के लोगों ने जिंदल के अधिकारियों को घेरा
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं घायल
घायल के बारे में बताया गया कि वे रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं. उनका नाम जीएस तिवारी है और गम्हरिया थाना क्षेत्र के भोलाईडीह के रहने वाले हैं. साथ में उनकी पत्नी भी थी. पत्नी के कमर में काफी चोटें आयी है. घटना की जानकारी जीएस तिवारी ने अपने बेटे को दी थी. उसके बाद बेटे ने ही उनका इलाज करवाया. इसे भी पढ़ें : खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-prana-pratishtha-of-panchmukhi-hanuman-with-vedic-chanting-in-ramgarh/">खरसावां:रामगढ़ में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा [wpse_comments_template]

Leave a Comment