Search

सरायकेला : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

Seraikela : सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात एक सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई . सरायकेला के कालूराम चौक निवासी टेंट हाउस व्यवसाई विद्या सथुआ का छोटा पुत्र 23 वर्षीय सत्यजित साथुआ उर्फ पवन सथूआ अपने दोस्त विशाल कामिला के साथ चाईबासा अपने रिश्तेदार से मिलने गया था. वहां से वह देर रात घर वापस लौट रहा था . रात के 12 बजे  संगाजाटा के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक अनियंत्रित हो कर रेलिंग से जा टकराई . जिसमे पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विशाल बुरी तरह जख्मी हो गया . इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-volleyball-league-competition-surrounded-by-controversies-on-the-third-day-the-first-match-canceled/">किरीबुरु

: तीसरे दिन विवादों से घिरा वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता, पहला मैच रद्द
  [caption id="attachment_288458" align="aligncenter" width="291"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/mout-291x300.jpeg"

alt="" width="291" height="300" /> मृत युवक  [/caption]

चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित किया

रात को घरवालों ने पवन की जानकारी लेने के लिए उसके मोबाइल पर फोन किया तो किसी अनजान व्यक्ति ने फोन रिसीव कर घटना की जानकारी घरवालों को दी. इसके बाद परिजनों ने सांगाजाटा पहुंच कर दोनो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया . जहां चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया. वहीं विशाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया . इसे भी पढ़ें : किरीबुरुः">https://lagatar.in/kiriburu-truck-businessman-accused-of-blackmailing-pleaded-for-justice-from-sp/">किरीबुरुः

ट्रक कारोबारी ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप, एसपी से लगायी न्याय की गुहार

पवन अपने चार भाईयो में सबसे छोटा था

मृतक पवन अपने चार भाईयो में सबसे छोटा था और घर का लाडला बेटा था . नगरपंचायत कार्यालय में प्राइवेट रूप से प्रोजेक्ट वर्क करता था . पवन के मौत से घर में मातम छा गया है . [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp