Seraikela : सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक अजय हेंब्रम (40 वर्ष) घायल हो गया है. घायल खरसावां के बडाबांबो के कुंजाडीह का रहने वाला है. घटना लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अजय अपने बाइक से टाटा से वापस अपने घर आ रहा था. जैसे ही दुगनी के पास पहुंचा की अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. अजय बाइक के साथ वहीं गिर गया और घायल हो गया. घटना के बाद स्थानिय लोगों द्वारा ऐंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना में उनके शरीर पर कई जगह चोट आयी है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-organized-youth-consciousness-camp-in-gayatri-pragya-peeth/">आदित्यपुर
: गायत्री प्रज्ञा पीठ में युवा चेतना शिविर का आयोजन [wpse_comments_template]
सरायकेला : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल

Leave a Comment