alt="" width="1280" height="576" /> इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-kukudu-farmers-got-training-to-make-organic-pesticides/">चांडिल
: कुकड़ू के किसानों को मिला जैविक कीटनाशक बनाने का प्रशिक्षण उन्होंने कहा भाषा संस्कृति के विकास को लेकर राज्य सरकार संकल्पित है. इसी के तहत क्षेत्रीय भाषा में कैसे प्राईमरी स्तर से पढाई हो सके सरकार यह प्रयास कर रही है. वारंग क्षिति लिपि के जनक गुरू लाको बोदरा के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए प्राइमरी स्तर से स्कूलों में वारंग क्षिति लिपि से हो भाषा की पढ़ाई शुरू करने और उसके शिक्षक स्कूलों में सरकार नियुक्त करेगी. भाषा एवं संस्कृति ही हमारी पहचान है इसे आगे बढाना हम सबों का दायित्व है. मंत्री ने कहा वर्षो से 1932 को स्थानीयता का आधार माना गया है, इस लिए सरकार ने भी इसको परिभाषित करने का काम किया है. साथ ही मानकी मुंडा को भी स्थानीयता के रूप में चिन्हित करने का अधिकार दिया गया है. इस प्रकार सरकार की कई उपलब्धियों पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनहित पर निरन्तर काम कर रही है. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित हो महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा झामुमो कार्यकर्ता एवं समाज के प्रबुद्धजन काफी संख्या में उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment