Seraikela : भीषण गर्मी में सरायकेला के नगर निकाय क्षेत्र में बिजली और पेयजल की समस्या से जूझ रहे एवं सरकार की विफलताओं के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो की अध्यक्षता में आयोजित उक्त विरोध प्रदर्शन में भाजपा के जिला प्रभारी जेबी तुबिद, रमेश हांसदा और गणेश महाली शामिल हुए. जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा की वर्तमान की हेमंत सोरेन की सरकार हरेक मोर्चे पर विफल रही है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-cleanliness-chariot-reached-boys-middle-school-made-children-aware/">सरायकेला
: स्वच्छता रथ पहुंचा ब्वॉयज मिडिल स्कूल, बच्चों को किया जागरूक प्रदर्शन रैली मौसीबाड़ी से शुरू होकर संजय चौक होते हुए नगर का भ्रमण करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर समाप्त की गई. रैली में शामिल सरायकेला नगर के पूर्वी एवं पश्चिमी के कार्यकर्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.मौके पर भाजपा के उदय सिंहदेव,मनोज चौधरी,सोहन सिंह,एवं भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दारोगा सहित जिले के जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, तीनों मंडलों के पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति सदस्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]
सरायकेला : बिजली और पेयजल की समस्या के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन

Leave a Comment