: 15 नवंबर तक कर्मचारियों को शपथ पत्र दाखिल कर बताना है कि नए या पुरानी पेंशन का लेंगे लाभ : गांगुली
नप अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक ने किया शिविर का उद्घाटन
भाजपा नगर कमेटी के पहल पर आयोजित उक्त वैक्सिनेशन शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक ने फीता काट कर किया. वह शिविर में बैठ कर वैक्सीन लेने आ रहे लोगों को उत्साहित करती नजर आईं. इसके पूर्व उनके द्वारा कोविड 19 के बूस्टर डोज से वंचित लोगों से शिविर में आने की अपील विविध माध्यमों से की गई थी.यह थे उपस्थित
शिविर में भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दरोगा, महामंत्री सुमित चौधरी, बलाल हुसैन, दुखु राम साहू, परशु राम कवि, काल्हु महापात्र, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष पिंकी मोदक,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज महतो एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-dso-reviews-plans-instructions-to-ensure-distribution-of-ration-for-the-month-of-august-september/">सरायकेला: डीएसओ ने की योजनाओं की समीक्षा, अगस्त-सितंबर माह का राशन वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment