Search

सरायकेला: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा ने लगाया बूस्टर डोज वैक्सिनेशन शिविर

Seraikela (Bhagya Sagar Singh):  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम के तहत बुधवार को सरायकेला नगरपंचायत अंतर्गत स्थित अटल क्लिनिक में कोविड 19 बूस्टर डोज वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शहरी क्षेत्र के 40 वैसे लोगों ने कोविड 19 का बूस्टर डोज लिया जो अब तक बूस्टर डोज नहीं लिए थे. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-by-november-15-the-employees-have-to-file-an-affidavit-and-tell-whether-they-will-take-advantage-of-new-or-old-pension-ganguly/">आदित्यपुर

: 15 नवंबर तक कर्मचारियों को शपथ पत्र दाखिल कर बताना है कि नए या पुरानी पेंशन का लेंगे लाभ : गांगुली

नप अध्‍यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक ने किया शिविर का उद्घाटन

भाजपा नगर कमेटी के पहल पर आयोजित उक्त वैक्सिनेशन शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक ने फीता काट कर किया. वह शिविर में बैठ कर वैक्सीन लेने आ रहे लोगों को उत्साहित करती नजर आईं. इसके पूर्व उनके द्वारा कोविड 19 के बूस्टर डोज से वंचित लोगों से शिविर में आने की अपील विविध माध्यमों से की गई थी.

यह थे उपस्थित

शिविर में भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दरोगा, महामंत्री सुमित चौधरी, बलाल हुसैन, दुखु राम साहू, परशु राम कवि, काल्हु महापात्र, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष पिंकी मोदक,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज महतो एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-dso-reviews-plans-instructions-to-ensure-distribution-of-ration-for-the-month-of-august-september/">सरायकेला

: डीएसओ ने की योजनाओं की समीक्षा, अगस्त-सितंबर माह का राशन वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp