Seraikela(Bhagya sagar singh) : भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव क्षेत्र दौरा के क्रम में शनिवार को सरायकेला
पहुंचे. भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो और भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा उनका स्वागत किया
गया. परिसदन में कार्यकर्ताओं सहित बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष ने मोर्चा के सांगठनिक स्थिति एवं सक्रियता का जायजा
लिया. जिले से बूथ स्तर तक संगठन के सशक्त एवं सक्रियता पर बल
दिया. बैठक में उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है तथा अपने चुनावी वादे से मुकर रही
है. राज्य में अव्यवस्था का माहौल
है. बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गयी थी पर बेरोजगारों को रोजगार देने या बेरोजगारी भत्ता देने दोनों में ही असफल रही
है. झारखंड की भावना से खेल रहे है मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-the-shopkeepers-of-kiriburu-and-meghahatuburu-are-upset-due-to-the-indifference-of-the-customers-on-the-day-of-dhanteras/">किरीबुरू
: धनतेरस के दिन ग्राहकों की बेरुखी से किरीबुरू व मेघाहातुबुरु के दुकानदार परेशान ये थे उपस्थित
इस अवसर पर जिला महामंत्री राकेश सिंह, मंत्री मनोज तिवारी, लालसिंह सोय, दुलाल स्वांसी, ललन शुक्ला, माइकल महतो, सोहन सिंह,,
बिशु महतो, चिन्मय महतो सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-102-teachers-of-high-school-will-get-the-benefit-of-selection-pay-scale/">गिरिडीह
: हाई स्कूल के 102 शिक्षकों को मिलेगा प्रवरण वेतनमान का लाभ [wpse_comments_template]
Leave a Comment