Kharsawa : खुंटपानी प्रखंड में बीते दिनों नाबालिग की दुष्कर्म के पश्चात हत्या के विरोध में शनिवार शाम को खरसावां चौक पर भाजपाइयों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में राज्य की बेटियां ही सुरक्षित नहीं है. जिस कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म है. इसलिए अपराधियों को सजा नहीं मिल रही है. इसे भी पढ़ें :गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-villagers-protest-against-using-substandard-material-in-road-construction/">गालूडीह
: सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने पर ग्रामीणों का विरोध वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. महागठबंधन की सरकार में बहू बेटी ही अपने घरों में सुरक्षित नहीं है, तो राज्य कहां से सुरक्षित रहेगा. आदिवासियों की सरकार कहे जाने वाले हेमंत सरकार में आदिवासी बेटियों की ही हत्याएं हो रही है. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो, मंगल सिंह मुंडा, सुशील सारंगी, मंजू बोदरा, नयन नायक, लाल सिंह सोय, प्रकाश मुखी, रामनाथ महतो, होपना सोरेन, उमेश बोदरा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-library-and-roads-are-ready-in-the-east-now-the-foundation-stone-is-laid/">जमशेदपुर
: पूर्वी में लाइब्रेरी व सड़कें बन कर तैयार, अब शिलान्यास
सरायकेला : खरसावां चौक पर भाजपाइयों ने सीएम हेमंत सोरेन का फुंका पुतला

Leave a Comment