Search

सरायकेला : प्रखंड सहायक शिक्षक संघ का किया गया गठन

Seraikela (Bhagya sagar singh) : प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में रविवार को प्रखंड के प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों की एक बैठक शंकर बारीक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सहायक अध्यापक के आकलन परीक्षा के लिए किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विशेष चर्चा की गई. प्रखंड के प्रशिक्षित सहायक अध्यापक की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का गठन सर्वसहमति से किया गया. जिसमे जयराज दास को प्रखंड अध्यक्ष एवं कर्मू महतो को महासचिव चुना गया एवं बैठक में प्रखंड कमिटी के शीघ्र विस्तार करने पर भी चर्चा किया गया. बैठक में मनोज प्रधान, प्रकाश महतो, सुरेश महतो, शुभेंदु कवि, रवि पड़िहारी तथा धीरज कुमार सिंह सहित अन्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-villagers-protest-against-the-waste-disposal-plant-to-be-set-up-in-dukri-by-meeting/">चक्रधरपुर

: डुकरी में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp