Search

सरायकेला : बीडीओ व सीओ की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय गुरुगोष्ठी आयोजित

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला प्रखण्ड संसाधन केंद्र में शनिवार को प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत की अध्यक्षता में गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरुगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सीओ सुरेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे. गोष्ठी के एजेंडा पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय में ज्ञान सेतु तथा एफएलएन कक्षा का संचालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. कक्षावार कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए विद्यालय दिवस में प्रारंभ के 3 घंटे रेमेडियल तथा नवाचार हेतु वर्ग का संचालन करना का निर्णय लिया गया. [caption id="attachment_409300" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Seraikela-BDO-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गुरु गोष्ठी में उपस्थित सीआरसी एवं शिक्षक गण.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-asi-dharmendra-took-varsha-patel-on-a-bike/">जमशेदपुर

: वर्षा पटेल को बाइक पर लेकर गया था एएसआइ धर्मेंद्र

गुरुगोष्ठी में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

एजेंडे के तहत बच्चों का साप्ताहिक मूल्यांकन समूह वार करने, माह के अंतिम सप्ताह में मासिक मूल्यांकन करते हुए संकुल साधन सेवी के माध्यम से प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने, समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित खेल एवं शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम को सही रूप में संचालन करने, प्रतिदिन प्रातः कालीन सभा का संचालन करने, विद्यालय भवनों के रंग रोगन निर्धारित रंगों के अनुसार करने, छुटे हुए बच्चों का पोशाक तथा छात्रवृत्ति हेतु डाटा उपलब्ध कराने, विभाग द्वारा निर्देशित कार्यक्रम को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-villagers-submitted-memorandum-to-nazarat-deputy-collector-against-ration-dealer/">गिरिडीह

: राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने नजारत उप समाहर्ता को सौंपा ज्ञापन

विद्यालय का संचालन समुदाय के लोगों के साथ सामंजस्य बैठा कर करें

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय की संचालन समुदाय के लोगों के साथ सामंजस्य बनाते हुए करें. अंचलाधिकारी ने जाति प्रमाण पत्र अभियान पर चर्चा करते हुए जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए रखी जाने वाली सावधानियों को बताया. बैठक में सभी संकुल साधन सेवी सहित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय तथा नव प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp