Search

सरायकेला : वीर शहीदों को नमन कर कांग्रेस ने शुरू की “आजादी की गौरव यात्रा”

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : खरसावां शहीद समाधि स्थल से झारखंड के वीर शहीदों को नमन करते हुए कांग्रेसियों ने 75 किलोमीटर की ‘आजादी गौरव यात्रा” की शुरूआत की. स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खरसावां शहीद स्थल पर एकत्रित होकर खरसावां के वीर शहीदो को नमन कर श्रद्वाजंलि दी. उसके पश्चात आजादी गौरव यात्रा की शुरूआत की गई, जो पैदल यात्रा करते हुए बेहरासाई, कुम्हारसाई, बजारसाई, तलसाई, हरिभंजा, खेजूरदा, रिडिंग, रिडिंगदा, हुड़ांगदा, टांकोडीह, गागुडीह, रामपुर, रामगढ होते हुए खरसावां के कुदरसाई तक पहुची. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bjp-took-out-the-tricolor-yatra-called-upon-the-people-to-put-up-the-tricolor/">आदित्यपुर

: भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों से तिरंगा लगाने का किया आह्वान

आजादी के नाम पर राजनीतिकरण कर रही है भाजपा

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि गौरव यात्रा का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस की भूमिका तथा आजादी के बाद देश के विकास में उसके योगदान को रेखांकित करने के लिए किया जा रहा है. कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष अजमल बल्खी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में भाजपा द्वारा आजादी के नाम पर राजनीतिकरण किया जा रहा है. इसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. देश की आजादी में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू आदि महापुरुषों को दरकिनार कर दिया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है. उसके नेता जो कहते है, वे उसे करते नहीं है बल्कि जो कहते है उसका उल्टा ही करते है. इसे भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-the-matter-of-rights-on-water-forest-land-reiterated-on-world-tribal-day/">पाकुड़

: विश्व आदिवासी दिवस पर दोहराई गई जल, जंगल, ज़मीन पर अधिकार की बात

कार्यक्रम में ये थे शामिल

कांग्रेस की गौरव यात्रा में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी रूहील जीमल अहमद, सह प्रभारी रियाजुदीन खान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू, वरीय उपाध्यक्ष अजमल बल्खी, विकास बानरा, जीमल असलम बबन, बलभ्रद महतो, सत्य किकंर दास, कोदो कुम्हार, विमल पुष्टी, तस्लीम नौशाद, सौरभ तांती, कलीम अंसारी, अर्जुन बाकिरा, शंकर लौवदा, मुबारक मोमिन, अभिराम कैवर्त, कन्हैया लाल सामड, सुशील सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp