Search

सरायकेला : ईद, सरहुल व रामनवमी सौहार्द के साथ मनाएं- बीडीओ

Chandil :  कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुकड़ू प्रखंड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने लोगों से ईद, सरहुल व रामनवमी शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. बैठक में एसआई कार्तिकेय सिंह, अंजुमन कमेटी व अखाड़ा कमेटी के सदस्य समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में ईद के अवसर पर होनेवाले कार्यक्रम व नमाज की समय सारिणी की जानकारी ली गई. वहीं सरहुल और रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस व आखाड़ा पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व पुलिस को सहयोग करने की अपील की. बीडीओ ने समिति सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि रामनवमी जुलूस में अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने व नारा लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अंचल निरीक्षक गदाधर गोप, पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव, उप प्रमुख मो. अकरम, दधी प्रसाद कुईरी, रवि प्रमाणिक, अब्दुल रशीद अंसारी, सब इंस्पेक्टर सोमा उरांव, नवल एक्का, लाल मोहम्मद अंसार, चित्तारंजन सिंह मुंडा, गोरा चांद सिंह मुंडा, रघुवर कुमार, संजय सिंह मुंडा, यदुनाथ कुईरी, शंकर सिंह मुंडा, गाफिर अंसारी, मृत्युंजय महतो उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : आगरा">https://lagatar.in/yogi-adityanaths-plane-makes-emergency-landing-in-agra-cm-is-safe/">आगरा

में योगी आदित्यनाथ के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित हैं CM
 
Follow us on WhatsApp