Search

सरायकेला:  आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सागु सामड की मनाई गई जयंती

Seraikela (Bhagya Sagar Singh): आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व. सागु सामड की जयंती बुधवार को सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नीलमोहनपुर फुटबॉल मैदान स्टेडियम में मनाई गई. महासभा के वरीय अधिकारियों ने स्व. सागु सामड के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्थापक अध्यक्ष ने जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिये महासभा की स्थापना की थी हमें उसका हर संभव अनुसरण करना है. इसे भी पढ़ें: गुवा:">https://lagatar.in/gua-three-elephants-coming-out-of-saranda-forest-entered-from-hirjihating-welcome-gate-towards-rani-chua-mine-of-sail/">गुवा:

सारंडा जंगल से निकले तीन हाथी हिरजीहाटिंग वेलकम गेट से सेल के रानी चुंआ खदान की ओर घुसे

सागु सामड बिखरे हुए समाज के लोगों को महासभा का गठन कर एक मंच पर लाए

वक्‍ताओं ने कहा कि सागु सामड ने वर्षों पूर्व सामाजिक एकता एवं संगठन शक्ति की आवश्यकता को समाज के लिये आवश्यक समझा था. बिखरे हुए समाज के लोगों को महासभा का गठन कर एक मंच पर वे लाए. उनकी दूरदर्शिता का एक ही लक्ष्य रहा होगा कि महासभा के माध्यम समाज के लोग एक जगह एकत्रित होकर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, तभी समाज आपसी एकता के साथ विकास की ओर अग्रसर होगा. हम शिक्षित एवं संगठित होकर ही समाज के विकास में भागीदारी निबाह सकेंगे.

संस्थापक अध्यक्ष के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया

[caption id="attachment_378658" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/03aug11a.jpg"

alt="" width="600" height="264" /> संस्थापक अध्यक्ष के चित्र पर माल्यार्पण करते महासभा के सदस्यगण.[/caption] आदिवासी हो समाज महासभा जिला अध्यक्ष गणेश गगराई, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला अध्यक्ष विष्णु बानरा एवं मनकी मुंडा परिषद के जिला अध्यक्ष कोल मुंडा झारखंड बोदरा की संयुक्त अध्यक्षता में महासभा के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने महासभा के संस्थापक अध्यक्ष के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर महासभा के सदस्य सुंदर बानरा, समीर, अमित, अशोक, मोहन जमुना, प्रदीप, हरीश बान सिंह, दिनेश बान सिंह, सिकंदर, संजय सुरेन सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-application-date-for-b-sc-nursing-entrance-exam-16-august/">आदित्यपुर

: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp