Search

सरायकेला:  नगरपंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई स्वच्छता जागरुकता रैली

Seraikela (Bhagya Sagar Singh):  नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक के अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने के लिये शनिवार को स्वच्छता जागरुकता रैली से स्वच्छता लीग का शुभारंभ किया गया. यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-arjun-munda-inaugurated-the-exhibition-on-the-personality-and-work-of-narendra-modi-at-sadar-hospital/">सरायकेला:

सदर अस्पताल में नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदर्शनी का अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन

जगन्नाथ मंदिर पहुंच पूरे परिसर की साफ सफाई की

नप अध्यक्ष सहित रैली में सम्मिलित लोगों ने आम शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए नगर भ्रमण किया. जगन्नाथ मंदिर पहुंच कर रैली में सम्मिलित सभी ने पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई की. कार्यक्रम में नगर प्रबंधक सुमित सुमन एवं महेश जरिका, दुखुराम साहू, नेहरू युवा केन्द्र की सदस्य एवं समस्त सफाई मित्र, कर्मचारीगण शामिल हुए. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-80-percent-of-multi-storey-buildings-and-industries-do-not-follow-fire-safety-norms-deepak-sinha/">आदित्यपुर

: 80 फीसदी बहुमंजिली इमारतों व इंडस्‍ट्रीज में फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं- दीपक सिन्हा  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp