बाइक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर
बाइक ने पहले सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर में टक्कर मारी. इससे असंतुलित बाइक सामने से आ रही स्कूटी से जा टकराई. बाइक सवार तीनों युवकों का सिर सड़क से टकराया और मौके पर तीनों युवकों की मौत हो गई. जबकि स्कूटी सवार दो बच्चे समेत दंपती इस हादसे में जख्मी हुए हैं. मृतकों में चक्रधरपुर के पोटका निवासी नौरो दोंगो ,शत्रुघ्न तैयसुम और लक्ष्मण गगराई शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- आंध्र">https://lagatar.in/13-killed-four-injured-in-road-accident-bus-and-truck-collision-in-andhra-pradesh/27106/">आंध्रप्रदेश में सड़क दुर्घटना, बस और ट्रक की भिड़ंत में 13 की मौत, चार घायल
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने बाइक सवार तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. इसे भी देखें-

Leave a Comment