Search

सरायकेला : राधाकृष्ण मंदिर के संरक्षण व रख रखाव को लेकर समिति गठित

Seraikela(Bhagya sagar singh) : सरायकेला नगरपंचायत अंतर्गत प्रभाग संख्या 05 कंसारी टोला स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के रंगाई पुताई, मरम्मती एवं संरक्षण हेतु स्थानीय भक्तों की एक बैठक मंदिर परिसर पर हुई. बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर के सही रख रखाव हेतु एक समिति का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-companion-attacked-with-stone-for-demanding-wages-in-kadma/">जमशेदपुर

: कदमा में मजदूरी मांगने पर साथी ने पत्थर से किया हमला

मीडिया प्रभारी गणेश आचार्य को चुना गया

समिति में अध्यक्ष राज राजेन्दु रथ, उपाध्यक्ष प्रिय रंजन आचार्य, सचिव चंदन कुमार साहु, उपसचिव आदित्य प्रताप साहु, कोषाध्यक्ष सुभम दास, उपकोषाध्यक्ष सचिदानंद रथ, मीडिया प्रभारी गणेश आचार्य को चुना गया. समिति के सलाहकार सदस्य में अजय कुमार साहु , प्रदीप कुमार साहु , आलोक कुमार साहु , ज्योतिलाल साहु , जादाबेन्दु रथ, प्रणव कुमार दास, उत्तम कुमार दास , अम्बुज चरण साहु , राजेश कुमार साहु का चयन किये गए. सदस्य में अमित साहू, अजु सारंगी, सुखदेव महाराणा , प्रीतम कुमार आचार्य , अभिषेक रथ , अमित साहु , अभिषेक सिंहदेव, आकाश साहु , कालिया साहु , राजीव रथ , सुबल साहु एवं दीपुन रथ का चयन किया गया. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-subdivision-needs-44-mw-of-electricity-is-getting-only-30-how-will-there-be-uninterrupted-supply/">चांडिल

: अनुमंडल को 44 मेगावाट बिजली की जरूरत, मिल रही है मात्र 30, कैसे होगी अबाध आपूर्ति 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp