Search

सरायकेला : रोजगार मेले में कंपनियों ने 137 युवाओं को किया शॉर्ट लिस्ट

Dilip Kumar

Chandil : नियोजनालय सह मॉडल कैरियर के तत्वावधान में गुरुवार को नीमडीह प्रखंड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया.  रोजगार मेले में 13 स्थानीय संस्थानों (कंपनियों) ने नियुक्ति के लिए 137 युवाओं को शॉर्ट लिस्ट किया. नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार टोपनो ने बताया कि रोजगार मेला में 13 स्थानीय संस्थानों के अधिकारियों ने साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए 137 अभ्यर्थियों का चयन किया है.

इससे पूर्व नीमडीह बीडीओ कुमार एस अभिनव व सीओ अभिषेक कुमार ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया. पदाधिकारियों ने बताया कि नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर चांडिल के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों व रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी युवाओं से आह्वान किया कि आगे लगने वाले रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें. इसकी पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp