Ghatshila (Rajesh Chowbey) : स्व. राजीव गांधी की जयंती को कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को घाटशिला में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा विशेष आयोजन किया गया. घाटशिला स्टेशन चौक पर पार्टी सदस्य अपने पूर्व नेता स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन एवं पुष्प अर्पित किया साथ ही दीपक जला कर उन्हें याद किया. उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस नेता काल्टू चक्रवर्ती ने कहा कि स्व. राजीव गांधी की राजनीति में कोई रुचि नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कचहरी तालाब के समीप जलजमाव होने से कई घरों में घुसा बारिश का पानी, लोग परेशान
1981 में राजनीति में किया था प्रवेश
स्व. राजीव गांधी एक एयरलाइंस पायलट बनना चाहते थे. परंतु 1980 में अपने छोटे भाई संजय गांधी की एक हवाई जहाज दुर्घटना में आकस्मिक निधन के बाद अपनी माता स्वर्गीय इंदिरा गांधी को सहयोग देने के लिए सन् 1981 में राजीव गांधी ने राजनीति में प्रवेश लिया. वह अमेठी के लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने और 31 अक्टूबर 1984 को अंगरक्षक द्वारा प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की हत्या किए जाने के बाद वे भारत के प्रधानमंत्री बने और अगले आम चुनाव में से सबसे अधिक बहुमत पाकर प्रधानमंत्री बने रहे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल: लगातार हो रही बारिश से ब्लैकआउट की स्थिति, तेज हवा से गिरे पेड़ और बिजली के पोल
मौके पर ये लोग हुए शामिल
मौके पर गोपाल शर्मा, प्रकाश राय, विश्वकर्मा प्रसाद, कन्हैया शर्मा, बादल चंद्र गिरी, शमशाद खान, मंजूर हुसैन, जगमोहन शर्मा, शेख आजाद, कुंदन दत्ता, राजू शर्मा, वाहिद खान, इरफान प्रमोद कुमार सिंह, मोहिन खान, शंभू शरण, मुख्तार अहमद, एमडी जमील, मुस्ताक, अहमद, बाबू फ्लावर, स्वपन घोष, अजय दे, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.