Search

सरायकेला : जगन्नाथपुर के जन्माष्टमी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : क्षेत्रीय गौड़ समाज स्थानीय इकाई द्वारा महालिमोरुप के जगन्नाथपुर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह जन्माष्टमी मेला में अब भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. विगत दिनों हुए मूसलाधार बारिश के कारण पूजा अर्चना तो विधिवत जारी रहा लेकिन मेला में सन्नाटा छाया रहा. चौथे दिन सरायकेला भाग 11 के जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार जन्माष्टमी पूजा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महतो क्लिनिक, संडेबुरू, खरसावां के संचालक सह चिकित्सक डॉ. जगदीश प्रसाद महतो उपस्थित थे. पूजा समिति द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया. उन्होंने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना की. [caption id="attachment_396130" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Seraikela-Janastmi-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मेले में भक्तों की भीड़.[/caption] इसे भी पढ़ें : पलामू:">https://lagatar.in/palamu-villagers-caught-2-thieves-running-away-after-stealing-electricity-wires-handed-over-to-police/">पलामू:

बिजली तार चोरी कर भाग रहे 2 चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस के हवाले

आने वाले दिनों में और बृहद होगा जन्माष्टमी मेला

उन्होंने कहा जगन्नाथपुर का जन्माष्टमी मेला को आने वाले दिनों में और बृहद रुप दिया जाएगा, ताकि आसपास व दूर दराज के लोगों के लिए आस्था व मनोरंजन का केन्द्र बन सके. जगन्नाथपुर जन्माष्टमी मेला में आकर्षण का केंद्र रहा श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण के बाल लीला पर आधारित देवसभा सहित मेले में झूला, नाव, ट्रेन, मिकी माउस, कॉस्मैटिक दुकानें एवं मीना बाजार सहित विभिन्न प्रकार के जलपान की दुकानें. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-bike-collides-with-auto-condition-of-one-out-of-3-injured-is-critical/">धनबाद:

बाइक ने ऑटो में मारी टक्कर, 3 घायलों में एक की हालत चिंताजनक

पूजा आयोजन में ये लोग रहे सक्रिय

कृष्ण जन्मोत्सव सह जन्माष्टमी मेला के आयोजन में पूजा समिति के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान, सचिव नागेश्वर प्रधान, कोषाध्यक्ष हेमसागर प्रधान, कृष्णा प्रधान, उमाकांत प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, विजय प्रधान, शंभुनाथ प्रधान, देवीदत्त प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, विष्णु प्रधान एवं अंतर्यामी प्रधान सहित क्षेत्रीय गौड़ समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्यों की सक्रियता है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp