Kuchai : सीआरपीएफ की 157वीं बटालियन के तत्वावधान में सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई के दलभंगा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट भूपाल सिंह, एएसपी (अभियान) पुरुषोत्तम कुमार समेत पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत करने पर बल दिया गया. साथ ही ग्रामीणों से परस्पर सहयोग करने की अपील की गयी. मौके पर अधिकारियों ने बच्चों में कॉपी, कॉलम, स्कूल बैग, टी-शर्ट, फुटबॉल, हॉकी स्टीक व बॉल आदि का भी वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों में कंबल, मच्छरदानी, रेडियो, सोलर लाइट, खेल उपकरण, सब्जी की खेती के बीज, घरेलू उपकरण आदि का वितरण किया गया. लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिये प्रेरित किया. मौके पर सीआरपीएफ के उप कमांडेंट मनोज यादव व राकेश रंजन, सहायक कमांडेंट नवजोत सिंह व प्रदीप कुमार यादव, मुखिया मानसिंह मुंडा आदि उपस्थित थे. [caption id="attachment_234804" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/SARAIKELA-CRPF-0-300x170.jpg"
alt="" width="300" height="170" /> बच्ची को पाठ्य सामग्री देते सीआरपीएफ के अधिकारी,[/caption]
इसे भी पढ़ें : बलूचिस्तान">https://lagatar.in/insurgents-attack-in-balochistan-claim-to-have-killed-100-pak-soldiers/">बलूचिस्तान
में विद्रोहियों का बड़ा हमला, 100 पाक सैनिकों को मार गिराने का दावा स्वास्थ्य जांच शिविर में किया गया लोगों का इलाज
कुचाई के दलभंगा में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन कर लोगों का इलाज किया गया. कुचाई सीएचसी के प्रभारी डॉ शिव चरण हांसदा व डॉ सुशील कुमार ने लोगों की स्वास्थ्य जांच कर डॉक्टरी सलाह व दवा दी. किसी तरह की बीमारी होने पर कुचाई सीएचसी पहुंच कर इलाज कराने की अपील की गयी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment