Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में मंगलवार को संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में शिशु मंदिर सराईकेला, सीनी, महलिमुरूप, बड़ाबाम्बो और बुरुडीह के बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गुरु चरण महतो, विशिष्ट अतिथि प्रबंध कारिणी समिति के सचिव रमानाथ आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रसाद महतो, प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य एवं सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बंदना के उपरांत कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने सभी आगंतुक अतिथियों का परिचय करवाया और साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को प्रश्न मंच प्रतियोगिता के नियम से परिचित करवाया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-interview-of-children-for-enrollment-in-saranda-suwan-hostel/">किरीबुरू
: सारंडा सुवन छात्रावास में नामांकन के लिए बच्चों का हुआ साक्षात्कार
सोनारी में जन्मदिन पर पड़ोसी ने किया ईंट-पत्थर से हमला
: सारंडा सुवन छात्रावास में नामांकन के लिए बच्चों का हुआ साक्षात्कार
विजेता और उपविजेता बच्चों को अतिथियों ने दिया पुरस्कार
तत्पश्चात अंग्रेजी, विज्ञान, संगणक, संस्कृत एवं संस्कृति बोध का प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रश्न मंच प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अंग्रेजी, विज्ञान, संगणक और संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता के हर एक वर्ग (शिशु वर्ग, बाल वर्ग और किशोर वर्ग) में सरायकेला शिशु मंदिर विजेता रहा और शिशु मंदिर सीनी उपविजेता रहा, संस्कृति बोध प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में सरायकेला शिशु मंदिर विजेता और सीनी शिशु मंदिर उपविजेता रहा, जबकि बाल वर्ग और किशोर वर्ग में सीनी शिशु मंदिर विजेता और सरायकेला शिशु मंदिर उपविजेता रहा. विजेता और उपविजेता सभी बच्चों को मंचासीन अधिकारियों ने पुरस्कृत किया. साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिये गए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-neighbor-attacked-with-bricks-and-stones-on-birthday-in-sonari/">जमशेदपुर:सोनारी में जन्मदिन पर पड़ोसी ने किया ईंट-पत्थर से हमला

Leave a Comment