Search

सरायकेला : रघुनाथ महतो के शहादत दिवस पर नीमडीह में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी गांव में क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो का शहादत दिवस 5 अप्रैल को मनाया जाएगा. 247वें शहादत दिवस पर जनसभा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी कुड़मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पद्मलोचन महतो, विशिष्ट अतिथि महासचिव अधिवक्ता सुनील कुमार गुलिआर, झारखंड आंदोलनकारी हरमोहन महतो, पारगामा ग्राम प्रधान बासुदेव महतो, नेगाचारी गुरु गुहिराम महतो, चिरंजीत महतो आदि शामिल होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से कवि सह झुमर गायक गोविंद लाल महतो व महिला टीम आखड़ा को मनमोहक बनाएंगे. इसको लेकर गुरुवार को झिमड़ी गांव में शहीद रघुनाथ महतो स्मृति समिति की बैठक हुई. सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने का निर्णय लिया. मालूम हो कि झिमड़ी के सोनाडुंगरी मैदान में पिछले वर्ष 5 अप्रैल को शहादत दिवस पर शहीद रघुनाथ महतो की आदमकद मूर्ति स्थापित की गई थी. बैठक में समिति के संस्थापक अध्यक्ष बासुदेव महतो, अशोक पुनअरिआर, गुणधाम मुतरुआर, उमापद महतो, कृष्णपद महतो, शिवराम महतो, काली पद महतो, कर्मू महतो, गुहिराम महतो, गणेश चंद्र महतो, आदित्य महतो, फाल्गुनी महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-mining-department-seized-illegal-storage-of-5-thousand-cft-sand-from-ichagarh/">सरायकेला

: खनन विभाग ने ईचागढ़ से 5 हजार CFT बालू का अवैध भंडारण किया जब्त
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp