Search

सरायकेला : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डालसा ने ग्रामीणों को किया जागरूक

Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) व अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चांडिल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड़ व नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह में जागरूकता शिविर लगाया गया. शविर में पीएलवी कार्तिक गोप ने लोगों को वर्ल्ड हेल्थ डे के बारे में जानकारी दी. सरकार की ओर से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं व सहायता के बारे में भी बताया. इस अवसर पर लोगों को कानूनी जानकारी के साथ ही टोल फ्री  नंबर 15100 व 1098 की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की गई. शिविर में कमला उरांव, रावण उरांव, भागलु लोहरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इधर, नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित कानूनी अधिकारों व जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया. पीएलवी शुभंकर महतो ने लोगों से कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. झालसा की `परियोजना निरोगी भव के तहत असाध्य रोगों से पीड़ित गरीब परिवार के लोगों को राज्य व केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मौके पर विश्वजीत महतो, करमचांद महतो, रामू सिंह, शंकरी प्रसाद सिंह, खिरोद सिंह, चरण सिंह, बाबू सिंह, उर्मीला सिंह आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : 42">https://lagatar.in/42-crores-spent-still-ranchis-big-pond-is-in-bad-shape-vivekanand-sarovar-is-now-just-a-name/">42

करोड़ खर्च, फिर भी बदहाल है रांची का बड़ा तालाब, विवेकानंद सरोवर तो बस अब नाम का
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp