Search

सरायकेला : तेज आंधी व बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में नुकसान, कई घरों के छ्प्पर उड़े

Seraikela : सरायकेला सहित आसपास क्षेत्र में मंगलवार शाम को आई अचानक तेज आंधी व पानी से ग्रामीण क्षेत्र में काफी नुकसान किया है. सरायकेला के किता गांव में सड़क किनारे एक पेड़ गिर गया. वहीं गैरेज चौक के समीप सड़क पर जल जमाव हो गया है. जल जमाव से आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं तेज आंधी ने छोटा दौना पंचायत में जम कर कहर बरपाया है. सरायकेला प्रखंड के बस्टमसाहि, मिर्गी गांव के टोला रालीडीह में घरों के छप्पर को उड़ा दिया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/seraikela-andhi-1-135x300.jpg"

alt="" width="135" height="300" /> इसे भी पढ़ें : पुलिस">https://lagatar.in/the-criminal-escaped-with-handcuffs-by-shining-the-police/">पुलिस

को चमका देकर हथकड़ी समेत फरार हुआ अपराधी
बस्टमसाहि के लखन मुर्मू, धानो सोरेन, आदान हांसदा, बैशाखी सोरेन, पालु हांसदा, भोगन सोरेन, निमाई सोरेन, हिसा हांसदा, झोपे मुर्मू के घर का छप्पर उड़ा दिया है. रालीडीह के रासाय सोय, टान्तु सोय, जुलु सोय सहित कई घरों के छप्पर को पूर्ण रूप से उड़ा दिया है. आंधी से नुकसान की खबर पर छोटादौना पंचायत के मुखिया उम्मीदवार देवला रानी मार्डी, उनके पति पंचू मार्डी ने प्रभावित गांव का दौरा करते हुए क्षति का आकलन किया और लोगों से मिल कर मुआवजा देने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp