Search

सरायकेला : डीसी ने चांडिल डैम का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश

Dilip Kumar

Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार हो रही बारिश से जलाशयों और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. डीसी नीतीश कुमार सिंह ने गुरुवार को चांडिल डैम का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने डैम के वर्तमान जलस्तर की जानकारी ली तथा खुले गेटों की स्थिति एवं आसपास के क्षेत्रों में संभावित प्रभाव का जायजा लिया. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जलस्तर की सतत निगरानी सुनिश्चित करें और आवश्यकता अनुसार डैम के गेट खोलने की प्रक्रिया संचालित करें, ताकि किसी भी क्षेत्र में अचानक जलप्रवाह से जन-धन की हानि न हो.

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित व खतरा वाले क्षेत्रों में राहत व बचाव के सभी आवश्यक प्रबंध यथाशीघ्र सुनिश्चित करें. सुरक्षित स्थानों पर लोगों के ठहरने की व्यवस्था करने, पेयजल, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है.

प्रभावित क्षेत्रों का भी लिया जयजा

लगातार बारिश से नदी-नालों के जलस्तर में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है. इससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. डीसी ने जिले के संभावित रूप से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने सरायकेला के राजनगर रोड, पारडीह काली मंदिर, चांडिल, गम्हरिया की टिस्को हाउसिंग कॉलोनी तथा आदित्यपुर क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली एवं किसी प्रकार की जनहानि न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. विशेष रूप से ऐसे स्थानों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया जहां नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है या जहां सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp