Search

सरायकेला डीसी ने गम्हरिया सीएचसी में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का दिया निर्देश

Seraikela: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के डीसी अरवा राजकमल ने आदित्यपुर- गम्हरिया का दौरा किया. इस दौरान डीसी ने आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल, गम्हरिया स्थित इंडो डेनिस टूल रूम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया समेत कई जगहों का निरीक्षण किया. साथ ही वहां के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का दिया निर्देश

एडीसी सह नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि ईएसआई अस्पताल में 25 आक्सीजन युक्त बेड चालू कर दिया गया है. डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने का निर्देश दिया. यहां 10 आक्सीजन बेड है. उन्होंने इंडो डेनिस टूल रूम में नॉन आक्सीजन बेड की व्यवस्था करने के बारे में विचार-विमर्श किया.

चांडिल एसडीओ को दिया 25 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था का निर्देश

उन्होंने चांडिल एसडीओ को 25 आक्सीजन बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीसी ने प्रखंड-अंचल कार्यालय में बैठक कर कोरोना मरीजों को हर संभव चिकित्सीय सुविधाएं देने की बात कही है. साथ ही 23 केंद्र में चल रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का निर्देश दिया. उनके साथ एडीसी नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, एसडीपीओ राकेश रंजन, डीसीएचओ डा जुझार मांझी, गम्हरिया बीडीओ ठाकुर गौरीशंकर शर्मा, सीओ मनोज कुमार, राजनगर सीओ धनंजय, आदित्यपुर थानेदार राजेंद्र प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp