Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर आदित्यपुर आकाशवाणी चौक से गम्हरिया थाना तक नौ स्थानों पर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ. डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट का शुभारंभ किया. सड़क सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जेडआर समूह ने अपने सीएसआर फंड से ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट लगवाया है.
ट्रैफिक लाइट सिग्नल की नई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आयडा भवन में औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों व सिविल सोसायटी के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक हुई. इसमें सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक लाइट सिग्नल पोस्ट व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिए गए. साथ ही पूरे क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया.
यह भी पढ़ें : सरायकेला : क्रांतिवीर रघुनाथ महतो को 287वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि