Search

सरायकेला: चांडिल में श्रद्धा के साथ मनी भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि

Dilip Kumar

Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में सोमवार को धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. कटिया, छोटा लाखा, हुमीद टेंगाडीह, गौरांगकोचा समेत अन्य स्थानों पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और चांडिल डैम नौका विहार परिसर में तस्वीर पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. आम और खास ने धरती आबा को नमन किया और देश और समाज के प्रति किए गए उनके कार्यों के लिए कृतज्ञता जताई.

बिरसा मेमोरियल क्लब सालतल, टेगाडीह में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उप मुखिया फणिभूषण सिंह, अर्जुन सिंह, भोला सिंह, कर्मू सिंह, गुहिराम सिंह, दिगंबर सिंह सरदार, गोविंद उरांव, रवींद्रनाथ महतो, सत्यवान माहली, मिठू पांडे, सुभाष महतो, रवींद्रनाथ महाली, आशा मंडल, सचिन सिंह, मकर दास उपस्थित थे. वहीं, चांडिल डैम नौका विहार परिसर में मनाए गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्यामल मार्डी, नारायण गोप, अंबिका यादव, पंचानन महतो, ईश्वर गोप, भागीरथ लायक, केशव सोरेन, परितोष महतो, सिदाम गोप, भजन गोप, सनातन मार्डी समेत बड़ी संख्या में लोगों धरती आबा को नमन किया.

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp