Search

सरायकेला : काशी साहू कॉलेज में एमए में सीट नामांकन के लिए सीट बढ़ाने की मांग

Saraikela : काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में एमए में नामांकन हेतु सीट बढ़ाने को लेकर छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति के नाम पर प्राचार्य को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया है कि काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में जिले के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए निर्भर हैं, लेकिन सीमित सीट होने की वजह से बहुत से छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित रह गए हैं. पिछले सत्र में पूर्व कुलपति के मौखिक आदेश पर सीटों की बढ़ोतरी की गई थी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/in-kiriburu-the-mercury-dropped-due-to-the-cold-the-dew-drops-on-the-grass-and-the-leaves-of-the-tree-became-snow/">किरीबुरु

में ठंड से पारा गिरा, घास और पेड़ के पत्तों पर गिरी ओस की बूंदें बनीं बर्फ
पिछले सत्र को देखते हुए इस सत्र में भी नामांकन के लिए सीट बढ़ाई जाए, ताकि कोई भी छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित न रहें और छात्र-छात्राएं निरंतर अपनी शिक्षा जारी रख सकें. मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश महतो, सह सचिव लक्ष्मण महतो, रोशन महतो, भास्कर, शंकर, जगन्नाथ, निशांत,अविनाश, अनिल मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp