Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने प्रशासन से जिले में बालू की तस्करी पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त को पत्र सौंपकर बालू के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर रोक के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है. पत्र की कॉपी उन्होंने सरायकेला-खरसावा के एसपी को भी सौंपी है. जिप उपाध्यक्ष ने अपने पत्र में सरायकेला-खरसावां के डीसी द्वारा पिछले 27 जनवरी को हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देशों का भी जिक्र किया है. साथ ही निर्देशों का पालन कराने की मांग की है.
जिप उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन व बालू माफियाओं की मिलीभगत से रोज रात में बिना नंबर वाले हाइवा व ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड कर ढुलाई की जा रही है. सरपट दौड़ते हाइवा से अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार भी होते हैं. इस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डीसी ने जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि किसी भी स्थिति में खनिजों का अवैध खनन, भंडारण और परिवहन नहीं होने दिया जाएगा. डीसी ने कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के समीप, मिलन चौक, चौलीबासा व अन्य स्थानों पर चेकपोस्ट लगाकर तीन शिफ्ट में अंचल, थाना और वन विभाग की टीम की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया था. लेकिन आदेश का अनुपालन अब तक नहीं किया गया है. यही वजह है कि बालू की अंधाधुंध तस्करी जारी है.
यह भी पढ़ें : प्रकृति की उपासना का पर्व है सरहुल : सुखलाल मुर्मू