Saraikela : सरायकेला में बालू घाटों के विधिवत बंदोबस्ती नहीं हो पाने से बालू उठाव को लेकर हो रही परेशानी का अस्थायी समाधान निकालने के लिए जिला ट्रैक्टर ऑनर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त अरवा राजकमल को ज्ञापन सौंपा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के बालू घाटों की लंबे समय से बंदोबस्ती या विधिवत निर्धारित दर भुगतान कर बालू उठाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण सरकारी अथवा निजी भवन आदि निर्माण कार्य के लिए बालू की व्यवस्था करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.बालू उठाव की विधिवत व्यवस्था नहीं रहने से क्षेत्र के ट्रैक्टर संचालकों को काफी कठिनाई हो रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rs-2650-looted-for-fighting-in-bagbera-police-arrested-three-accused/">जमशेदपुर
: बागबेड़ा में मारपीट पर लूट लिये 2650 रुपये, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा यहां के शिक्षित बेरोजगार रोजगार के लिए बैंक से ऋण पर ट्रैक्टर लेकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं. इस क्षेत्र आस पास कोई कंपनी नहीं रहने के कारण ट्रैक्टर का इस्तेमाल भवन निर्माण सामग्री की ढुलाई में किया जाता है. ऐसे में बालू की ढुलाई पर प्रतिबंध लगाए जाने से सभी संचालकों के पास ट्रैक्टर की किस्त जमा करने में परेशानी हो रही है इसलिए बालू घाट के बंदोबस्ती तक अस्थायी चालान की व्यवस्था करने की मांग की गई है. [wpse_comments_template]
सरायकेला : बालू का अस्थायी चालान की व्यवस्था करने की मांग की

Leave a Comment