Search

सरायकेला : शिविर लगाकर बिजली बिल वसूल करेगा विभाग

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : बिजली बिल बकायेदारों से बिल वसूली करने हेतु बिजली विभाग ने क्षेत्र वार शिविर आयोजित कर बिल वसूली करने का निर्णय लिया है. इसके लिए आम जनों को विभाग द्वारा तिथि एवं स्थान की जानकारी विविध माध्यमों से विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता के निर्देशानुसार दी जा रही है. प्राप्त जानकारी अनुसार 22 से 29 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर प्रखंडवार शिविर लगाए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-excise-department-seized-15-75-liters-of-foreign-and-150-liters-of-country-liquor/">जमशेदपुर

: उत्पाद विभाग ने 15.75 लीटर विदेशी व 150 लीटर देसी शराब किया जब्त

प्रखंडवार लगाए जाने वाले शिविर इस प्रकार हैं

सरायकेला प्रखण्ड अंतर्गत 22 अगस्त को चमारू दुर्गा मंदिर में, 23 अगस्त महालिमोरूप पंचायत भवन में, 24 अगस्त को सीनी पंचायत भवन में, 25 अगस्त को नुवगांव पंचायत भवन में एवं 26 अगस्त को पांडरा पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी. वहीं गम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत 22 अगस्त को यशपुर पंचायत भवन में, 23 अगस्त को नुवागढ़ में, 24 अगस्त को जयकान में, 25 अगस्त को मोहुलडीह एवं 26 अगस्त ईचागढ़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावे अवर प्रमंडल राजखरसावां अंतर्गत खरसावां प्रखण्ड में 23 अगस्त को पोटका विद्युत शक्ति केंद्र में, 25 अगस्त को आमदा में, 26 अगस्त को कुचाई में एवं 27 अगस्त को बड़ाबाम्बो में तथा राजनगर प्रखण्ड अंतर्गत 22 अगस्त को हेसल बजरंगबली मंदिर में, 24 अगस्त को गोविंदपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र में एवं 29 अगस्त को चलियामा विद्युत शक्ति उपकेंद्र में शिविर लगाने की तिथि निर्धारित किया गया है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp