Search

सरायकेला : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिला माइनिंग टास्क फोर्स के साथ की बैठक

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में जिला माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को हुई. पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का उपायुक्त ने समीक्षा करते हुए अवैध खनन, उठाव एवं परिवहन में संलिप्त लोगों पर नियम संगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष पहली अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2022 तक अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान चला कर कुल 96 वाहन (39 ट्रैक्टर, 36 हाइवा एवं 7 407) जब्त किया गया है वहीं 14 भंडारण स्थल 3 ईंट भट्ठा पर कार्रवाई की गई है. इस संबंध में 42 एफआईआर दर्ज कराई गई है तथा 1 लाख 98 हजार की जुर्माना राशि वसूली गई है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-a-naxalite-arrested-with-naxalite-banner-from-guwa-region-joint-team-of-police-crpf-took-action/">किरीबुरू

: गुवा क्षेत्र से बैनर-पोस्टर के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, पुलिस-सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

नीलामी के बाद बालू उठाव में प्रखंड स्तरीय टीम रहेंगे उपस्थित

अवैध खनन के विरुद्ध किए गए कार्रवाई में पकड़े गए बालुओं का नियम संगत नीलामी करें, नीलामी के बाद बालू उठाव में प्रखंड स्तरीय टीम जैसे अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. नीलामी JSLVC के निर्धारित दर एवं प्रति 100 CRT यूनिट के हिसाब से सुनिश्चित करें. अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल अपने क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध किए जा रहे कर्मियों का समय-समय पर समीक्षा करेंगे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-childrens-middle-school-students-planted-flowers/">सरायकेला

: बालक मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने लगाये फूलों के 51 पौधे

अवैध माइनिंग में संलिप्त लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई

सभी निरीक्षण केंद्र पर पूर्व की भांति जांच अभियान जारी रहेगा. एनजीटी के नियमानुसार बरसात के दिन में माइनिंग पर पूर्णत: रोक है. ऐसे में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन ना हो, यदि एनजीटी का उल्लंघन कर कोई व्यक्ति अवैध माइनिंग में संलिप्त पाया जाता है तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, रंजीत लोहारा, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp