Deepak Mahto
Kuchai: आज उपायुक्त नितिश कुमार सिंह द्वारा सनमत संस्था द्वारा संचालित एवं समाज कल्याण विभाग से पोषित कल्याण अस्पताल, कुचाई में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
ज्ञात हो कि विगत तीन वर्षों से कल्याण अस्पताल, कुचाई में एंबुलेंस का संचालन बाधित था, जिसे उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर पुनः प्रारंभ किया गया है.
इस अवसर पर उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि नेत्र, दंत एवं एनसीडी क्लीनिक हेतु आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं, ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो सकें.
साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस सेवा का उपयोग करें और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाएं. इस अवसर पर सनमत संस्था के पदाधिकारी तथा कल्याण अस्पताल के प्रबंधक उपस्थित थे.
Leave a Comment