: एमजीएम अस्पताल की बदहाल व्यवस्था में जल्द होगा सुधार- डीसी
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकालेंगे स्कूल के बच्चे
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में (मुख्य सड़क को छोड़कर) प्रातः काल में प्रभातफेरी का आयोजन कराने की बात कही गई. प्रभात फेरी से लेकर झंडोतोलन के मुख्य कार्यक्रम तक ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच संध्या चार बजे से फुटबॉल फैंसी मैच का आयोजन का भी निर्णय लिया गया. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सभी घरों में एवं सभी सरकारी भवनों में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक झंडा फहराने की विशेष अपील की गई. आमजनों से अपील की गई है कि वे इस बार प्लास्टिक के झंडे का उपयोग नहीं करेंगे.सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया जाएगा
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला अंतर्गत अवस्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया जाएगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोविड-19 से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की सफलता एवं तैयारी को सुनिश्चित करने हेतु नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किए गए. झंडोतोलन का समय, परेड में शामिल होने वाले विभिन्न टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने, मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित और सुदृढ़ीकरण करने, समहरणालय भवन समेत अन्य स्थलों कई साफ सफाई, अग्निशमक, पेयजल, विधुत तथा अन्य कार्यों कई जवाबदेही संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को सौंपी गई.जिला मुख्यालय के कुछ मुख्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय
-उपायुक्त आवास मे झंडोतोलन-8:30 AM -पुलिस अधीक्षक आवास मे झंडोतोलन-8:45AM -मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम मे झंडोतोलन-9:10 AM -समाहरणालय मे झंडोतोलन-10:15 AM -पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे झंडोतोलन-10:30 -पुलिस लाइन मे झंडोतोलन-10:55 AMबैठक में यह थे उपस्थित
बैठक मे पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरदीप सिंह, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-standing-committees-formed-in-kandra-panchayat-responsibility-given-to-public-representatives/">आदित्यपुर: कांड्रा पंचायत में स्थाई समितियों का हुआ गठन, जनप्रतिनिधियों को दी गई जिम्मेदारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment