Search

सरायकेला : कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर दुर्घटना में ढाबा के संचालक की मौत

Saraikela : कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर बीएसएनएल टावर के समीप अज्ञात वाहन ने मां रंकिनी ढाबा के संचालक तारा पद महतो उर्फ कालिया महतो (55 वर्ष) को धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कालिया मंगलवार की शाम से ही गायब था. आज सुबह सड़क किनारे उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया. उधर मामले की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, मुंशी कुंज बिहारी सिंह दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
मृतक कांड्रा पंचायत के डोकाकुली गांव का रहने वाला है. परिवार वालों की मानें तो मृतक मंगलवार की शाम को पैदल ही होटल से कहीं निकला था, परंतु देर रात तक वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई. बुधवार की सुबह सड़क किनारे शव पड़ा मिला. मृतक की दो बेटी और एक बेटा है. संभावना जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. घटना पर कांग्रेस के प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने शोक प्रकट किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp