Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : समय से पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी तैयारी सहित आम लोगों में जागरूकता के कारण सरायकेला-खरसावां जिले में डायरिया एवं मलेरिया पूर्ण नियंत्रण में
है. यह कहना है सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार
का. उन्होंने कहा कुछ दिनों पूर्व राजनगर क्षेत्र से उल्टी एवं दस्त के शिकार कुछ मरीज सदर अस्पताल लाये गए
थे. वो डायरिया से पीड़ित नहीं थे बल्कि खान-पान की असावधानी से यह स्थिति उत्पन्न हुई
थी. इसके बावजूद संबंधित गांव में मेडिकल टीम पहुंच कर आम लोगों की जांच करते हुए आवश्यक दवा दिए
गए. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-theft-in-three-houses-in-one-night-theft-of-12-60-lakhs-from-one-house/">आदित्यपुर
: एक ही रात तीन घरों में चोरी, एक घर से 12.60 लाख ले की चोरी खान-पान को लेकर ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक
खान-पान में सावधानी बरतने एवं स्वच्छता के
लिये ग्रामीणों को जागरूक भी किया
गया. उन्होंने बताया कि मलेरिया के भी कुछ मरीज रूटीन ब्लड टेस्ट के क्रम मिल रहे हैं उन्हें भी दवा उपलब्ध करवाया जा रहा
है. मलेरिया से पीड़ित कोई गम्भीर मरीज जिले में अब तक नहीं
हैं. कुछ दिनों पूर्व सदर अस्पताल में जिन मलेरिया पीड़ित गम्भीर मरीजों का इलाज हुआ वे पड़ोसी जिले के
थे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव का पहला राउंड पूर्ण हो गया
है. मलेरिया पर नियंत्रण हेतु भी विभाग द्वारा
निरन्तर प्रयास जारी
है. जिले में स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने का प्रयास जारी है
सदर अस्पताल सरायकेला के संबंध में उन्होंने कहा पूर्व की अपेक्षा स्वास्थ्य सेवा में काफी विस्तार हुआ
है. अब जिले में आवश्यकता अनुसार ब्लड भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, आईसीयू सहित अन्य सुविधाओं का लाभ भी मरीजों को अब यहां
मिलेगा. एंटी स्नेक एवं एंटी
रेबीज की भी कमी नहीं
है. जिले में स्वास्थ्य सेवा को अधिक से अधिक सुलभ बनाने का हर सम्भव प्रयास जारी
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment